Home उत्तराखंड मोणखाल-चोपता ट्रेकिंग रुट से खुलेंगे स्वरोजगार के विकल्प: मयंक

मोणखाल-चोपता ट्रेकिंग रुट से खुलेंगे स्वरोजगार के विकल्प: मयंक

16
0

पोखरी: पर्यटन विभाग द्वारा मोहनखाल चोपता ट्रैक का शुभारंभ कर दिया है, ट्रैक पर 29 सदस्यों ने प्रतिभा किया
सामाजिक कार्यकर्ता मयंक पंत ने बताया कि विगत लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग थी कि पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मोहन खाल चोपता ट्रैक मार्ग पर ट्रैकिंग शुरू करवाई जाए जिसको लेकर प्रदेश सरकार पर्यटन मंत्री के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को लगातार मामले में पत्राचार किया गया था , स्थानीय प्रशासन और सरकार ने गंभीरता से देते हुए युवाओं को रोजगार के रास्ते खोलने के लिए मोर खाल चोपता ट्रैकिंग की विधिवत शुरुआत कर दी है पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में 29 सदस्यों ने ट्रैक पर भाग लिया

ट्रेकिंग रुट का शुभारंभ होने पर स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज , प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री महेंद्र भट्ट , निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी लक्ष्मी प्रसाद पंत जी, पर्यटन विभाग चमोली, वन विभाग एवम इस ट्रैक को धरातल पर उतारने वाले सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।