चमोली
केदारनाथ वन प्रभाग मे कस्तूरी मृग से जुड़ी हुई एक अच्छी खबर है यहां केदारनाथ वन प्रभाग के कई काचूला और सौर खर्क में कस्तूरी मृग देखे गए हैं जिससे वन विभाग खुश दिखाई दे रहा है वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अति दुर्लभ जीवो में शामिल कस्तूरी मृग दिखना अच्छा संकेत है
केदारनाथ वन प्रभाग कस्तूरी मृग के संरक्षण के लिए प्रयास कर रहा है और उसको बचाने के लिए वन विभाग के द्वारा कई ठोस पहले भी की गई है कस्तूरी मृग की फोटो वन विभाग ने अपने कैमरे में भी कैद की है आप देख सकते हैं कि कितना सुंदर जीव पहाड़ों में खड़ी चट्टानों में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है
बाइट अमित कवर डीएफ केदारनाथ वन प्रभाग
उत्तराखंड का मुख्य आकर्षण यहां की पहाड़ी हरियाली और वन्य जीवन हैं, जिस वजह से देश-दुनिया के ट्रैवलर्स यहां ज्यादा आना पसंद करते हैं। जैव-विविधता को लेकर यह राज्य काफी समृद्ध है। इसलिए उत्तराखंड जीव और वनस्पति विज्ञान का बड़ा केंद्र माना जाता है। यहां 6 राष्ट्रीय उद्यान और 4 वन्यजीव अभ्यारण्य हैं, जो अंसख्य वन्य प्राणियों को सुरक्षित आश्रय प्रदान करते हैं। यहां आपको उन जीव-वस्पतियों को देखने का मौका भी मिलेगा जो अब विलुप्त अवस्था में आ गए हैं।