Home आलोचना 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सिगरेट,बीड़ी गुटका बेचा तो...

18 साल से कम उम्र के बच्चों को सिगरेट,बीड़ी गुटका बेचा तो होगी कार्यवाही: रीना राठौर

46
0

गोपेश्वर: पुलिस ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में नशे के खिलाप मुहिम चलाते हुए पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया, डीएसपी रीना राठौर के नेतृत्व में अभियान के दौरान थाना गोपेश्वर ने पुलिस लाइन गोपेश्वर से पोस्ट ऑफ्फिस, मुख्य बाजार में दुकानो में 18 साल से कम बच्चो को बीड़ी सिगरेट गुटका न बेचे जाने की हिदायत दी, उन्होंने कहा कि पुलिस के पास इस तरह की शिकायतें आयी थी कि दुकानो में बच्चो को नशे का सामन बेचा जा रहा है जिससे बच्चे लगातार इसके आदी होते जा रहे हैं बच्चो पर इसका कु प्रभाव पड़ रहा है।


पुलिस

की ओर से जिले में लगातार नशे के खिलाप जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है समय समय पर स्कूलों व ट्यूशन सेंटरो में भी अभियान चलाया जाता है,


डीएसपी रीना राठौर ने कहा कि पुलिस ने सभी दुकानदारो को अभी हिदायत दी है  की 18 साल से नीचे उम्र  बीड़ी सिगरेट, गुटका , तम्बाकू इसके बावजूद भी अगर इस तरह से कोई भी मामला पाया जाता है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।