Home उत्तराखंड देर रात हुई बारिस के बाद हनुमान चटटी क्षेत्र की स्थिति हुई...

देर रात हुई बारिस के बाद हनुमान चटटी क्षेत्र की स्थिति हुई सामान्य, लामबगड में सडक हुई सुचारू

31
0

चमेालीः देर राज हुई अतिवृष्टि और भारी बारिस के चलते फूंलों की घाट क्षेत्र में जल स्तर बढ गया था जिसके बाद पुष्पवती नदी और घृत नदी के किनारे रहने वाले लोगों को पुलिस ने सुरक्षित स्थानों की अपील की,
रविवार की शांय बदरीनाथ क्षेत्र में भारी बारिस हुई जिसके चलते लामबडग के पास बदरीनाथ राष्टीय राज मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिलाधिकारी चमेाली को भी सडक बंद होने के चलते लामबगड ही रूकना पडा था, वहीं राज होने तक फूलों की घाटी क्षेत्र से भारी मात्र में मलबा आया वहीं हनुमान चटटी के पास घृत गंगा का जल स्तर भी बढ गया और लोगों ने मंदिर में कुछ समय के आसरा लिया। स्थिति सामान्य होने पर लोग अपने घरों को लौट गये।
वहीं सुबह लाम बगड में सडक सुचारू कर ली गई जिससे लोगो ंने राहत की सांस ली, वहीं फूलों की घाटी में एक दिन के लिए आवाजाही बंद की गई।