Home उत्तराखंड तमक के पास टूटी चट्टान, छेत्र में संचार ब्यवस्था हुई ठप्प

तमक के पास टूटी चट्टान, छेत्र में संचार ब्यवस्था हुई ठप्प

16
0

सीमान्त घाटी मरखदुड़ा (तमक ) के पास चट्टान टूटने से ग्रामीण परेसान लगातार बीआरओ द्वारा रोड खोलने की कोशिश की जारही है परन्तु चट्टान रुक रुक कर टूटने से बीआरओ के सामने मार्ग खोला ही चुनौती बना हुआ है स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आत्मक के पास लगातार चट्टान टूटने का सिलसिला जारी है जिसके चलते क्षेत्र को जोड़ने वाली संचार व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है और लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सीमांत सीमांत क्षेत्र में संचार व्यवस्था ठप होने के साथ ही फास्ट क्या और अन्य जरूरी चीजों को लेकर समस्याएं और चुनौतीपूर्ण हो जाती हैं उन्होंने प्रशासन को भी इस संबंध में सूचना दी है वहीं प्रशासन का कहना है कि श्री क्षेत्र में व्यवस्थाओं को सुचारू करने की कोशिश की जा रही