Home उत्तराखंड नीति मलारी हाइवे क़ाली मन्दिर के पास दूसरे दिन भी बन्द

नीति मलारी हाइवे क़ाली मन्दिर के पास दूसरे दिन भी बन्द

22
1

जोशीमठ:सीमांत छेत्र को जोड़ने वाला नीति मलारी हाइवे 2दिनों से क़ाली मन्दिर के पास अवरुद्ध होने से लोगो की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं, बीआरओ लगातार सड़क से मलबा हटाने में जुटा हुवा है।

जोशीमठ ब्लॉक के भारत चीन सीमा पर नीती के पास काली मंदिर की है ,किस तरह से पूरी पहाड़ी दरक कर सड़क पर आ गयी है ,औऱ सड़क पर बड़े बड़े बोल्डर आ गए हैं, और 2 दिन पहले से बीआरओ यहाँ पर सडकमार्ग खोलने के लिए युद्धस्तर पर जुटा है ,सड़क निर्माण कार्य के दौरान यह पहाड़ी भरभराकर सड़क पर आ गया शुक्र है इस बॉर्डर रोड पर सेना सहित अन्य वाहनों का आवाजाही नही हो रही थी ,बड़ा हादसा हो सकता है ,इस सड़क से भारत भारत का अंतिम गांव नीती को भी जोड़ता है ,यही से सेना आईटीबीपी भारत चीन सीमा पर जाते है

Comments are closed.