Home उत्तराखंड पोखरी एनएसएस इकाई का 7दिवसीय शिविर शुरू

पोखरी एनएसएस इकाई का 7दिवसीय शिविर शुरू

78
0

चमोली जिले में एनएसएस की ओर से विभिन्न सामाजिक कार्यों का संचालन किया जा रहा है। जिले में मंगलवार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी की एनएसएस इकाई का जहां सात दिवसीय शिविर शुरु किया गया। वहीं पीजी कॉलेज गोपेश्वर की इकाई की ओर से गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
पोखरी में एनएसएस स्वयं सेवियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान महिला आयोग की पूर्व सदस्य वत्सला सती ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से छात्र-छात्राओं की क्षमता का विकास होता है। वहीं युवाओं में सामाजिक चेतना का भी विकास होता है। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर संदीप कुमार शर्मा व कार्यक्रम अधिकारी नंदकिशोर चमोला आदि मौजूद थे। दूसरी ओर से पीजी कॉलेज गोपेश्वर में गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को प्राचार्य डा एनके उनियाल ने स्वयं सेवियों को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई। जिसके बाद उन्होंने महाविद्यालय से जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ भालचंद्र नेगी व डॉ पूजा राठौर बताया कि नमामि गंगे के तहत स्वच्छता पखवाड़े के तहत 16 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ डीपी रतूड़ी और डॉ वंदना लोहानी आदि मौजूद थे।