Home उत्तराखंड एनएसएस शिविर के तीसरे दिन चलाया स्वच्छता अभियान

एनएसएस शिविर के तीसरे दिन चलाया स्वच्छता अभियान

25
0

गोपेश्वर : शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय घाट के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात एक दिवसीय विशेष शिविर में ग्राम फरखैत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फरखैत, घाट में तीसरा दिन है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप द्वारा कुरुड़ पुल के नीचे नन्दाकनी नदी में स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्वयं सेवियों को नन्दाकनी नदी को साफ एव स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई उसके बाद स्वयं सेवियों को समूह में विभाजित कर अलग अलग स्थानों जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरु राम राय स्कूल, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जमकर साफ सफाई व श्रम दान किया। इस मौके पर फरीन मैडम, नरेश मैंदोली व राजू आदि मौजूद रहे। बौद्धिक सत्र में के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुड्डू लाल व विशिष्ट अतिथि दीपक रतूड़ी ने छात्रों के सामने अपने विचार प्रस्तुत किए।