Home राजनीति 15अगस्त पर चांद सितारा टोपी वाली तस्वीर वायरल मामला पहुंचा थाने

15अगस्त पर चांद सितारा टोपी वाली तस्वीर वायरल मामला पहुंचा थाने

33
0

थरालीः चमोली जनपद में गांव गांव शहर-शहर में आजादी के इस पर्व को बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं जनपद के थराली क्षेत्र में साशियल मीडिया वटसअप गु्रपों में एक चांद सितारे लगी टोपी पहने व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो गई जिससे लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। मामला थाना तक जा पहुंचा।
भारतीय जनता पार्टी के युवामोर्चा ईकाई के कार्यकर्ताओं ने चांद सितारा टोपी पहने युवक के खिलाप थाने में तहरीर दी, पुलिस ने युवक को थाने में बुलाकर पूछताछ की तो युवक ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 15 दिनों से इस टोपी को पहन रहा है। उपाध्यक्ष भाजपा युवामोर्चा अनिल देवराडी ने बताया कि चांद सितारा पाकिस्तान के राष्टीय चिन्ह है आजादी के पर्व पर किसी समुदाय विशेष के युवक द्वारा जानबूझकर इस तरह की टोपी पहन कर सामाजिक सौहार्द को खराब किये जाने की कोशिश हेा रही है उन्होने कहा कि वे किसी भी हालात में इनके मंसूबों को साकार नहीं होने देंगे।
वहीं युवक ने पुलिस को बताया कि चांद सितारा उनके धार्मिक चिह्न हैं उसे नहीं पता था कि इस तरह टोपी पहनने से बबाल हेागा।