Home उत्तराखंड अतिक्रमण मामले में सरकार पीड़ितो के बचाव में नही आई तो...

अतिक्रमण मामले में सरकार पीड़ितो के बचाव में नही आई तो खाली हों जाएंगे पहाड़: गणेश गोदियाल

13
0

कर्णप्रयाग: हाई कोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेश की अनुपालन में जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगह पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है जिसको लेकर चमोली जनपद के कर्ण प्रयाग, नॉटी, पोखरी मंडल क्षेत्र की छोटे-बड़े व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अद्ययक्ष गणेश गोदियाल नॉटी पहुंचे और उन्होंने व्यापार संघ के पदाधिकारी और व्यापारियों के साथ उनकी परेशानी को लेकर मुलाकात की उन्होंने हाईकोर्ट की इस निर्णय में सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाये और सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि जिन लोगों को अतिक्रमणकारियों बताया जा रहा है जिनके घरों और छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों को उजाड़ा जा रहा है उन्हीं लोगों ने पलायन को रोका है ऐसे में अगर सरकार प्रदेश की पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को संरक्षित नहीं करेगी तो फिर आम जनमानस किस से मदद की उम्मीद करेगी गणेश गोदियाल ने कहा कि इस मामले में आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी सभी पीड़ितों की आवाज बनेगी इस दौरान हरि कृष्ण भट्ट तनुज नौटियाल आदि मौजूद है