Home उत्तराखंड छात्रों का भविष्य अधर में, नाराज अभिभावक पहुचे मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय

छात्रों का भविष्य अधर में, नाराज अभिभावक पहुचे मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय

7
0

चमोली: दशोली ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौली-हुडंग में शिक्षकों की अनुपस्थिति से बच्चों के पठन-पाठन की समस्या को लेकर अभिभावक और जनप्रतिनिधि मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे,
ग्राम प्रधान बृजलाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान समय में 10 बच्चे है लेकिन शिक्षा विभाग और स्कूल में तैनात शिक्षकों की लापरवाही के चलते उनके बच्चों का भविष्य और उनकी पढ़ाई अधर में लटकती नजर आ रही है स्कूल में तैनात शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित हो जाते हैं जिससे बच्चे स्कूल पहुंचते हैं बिना शिक्षकों के पठन-पाठन का कार्य बार-बार प्रभावित हो रहा है उन्होंने बताया कि 16 नवंबर और 20 नवंबर को बच्चे स्कूल पहुंचे लेकिन शिक्षक अनुपस्थित थे जिसके चलते मायूस बच्चे घर लौट गए इस तरह के प्रकरण को लेकर अभिभावक और जनप्रतिनिधि ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस तरह की समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा समस्त ग्रामवासी अपने बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर अनशन करने को मजबूर होंगे इस दौरान वीरेंद्र सिंह राकेश सिंह देवेंद्र सिंह जयदीप सिंह पवित्र देवी आदि मौजूद रहे