Home उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर जनपद चमोली के प्रभारी प्रधानाचार्य 17नवमबर...

राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर जनपद चमोली के प्रभारी प्रधानाचार्य 17नवमबर से प्रभारी पद से देंगे त्यागपत्र

12
0

चमोली :राशिसं प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के क्रम मे प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्देश पर आज जनपद अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में राशिसं जनपद कार्यकारिणी चमोली की एक गूगल मीट आयोजित की गई जिसमें प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा आंदोलन के अगले चरण के बारे मे दिए गए निर्देशों से जनपद एवं विकासखण्ड कार्यकारिणी को अवगत कराया गया। प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्देशों के क्रम में आंदोलन का आगामी स्वरूप निम्नवत है।

1- *दिनांक 6 नवम्बर 2023 को निदेशालय में तालाबंदी कार्यक्रम।इस तालाबंदी कार्यक्रम में समस्त जनपद/ ब्लॉक के निर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।*
2- *17 नवम्बर से शिक्षक सभी प्रकार के प्रशिक्षणों एवं अन्य प्रकार की सूचनाओं का विरोध कर प्रतिभाग नही करेंगे।*
3- *6 नवम्बर को 12 से 1 बजे 1 घंटे का कार्य बहिष्कार कर आनलाइन शपथ लेंगे कि वे 2024 में होने वाले आम चुनावों में परिवार सहित मतदान का बहिष्कार करेंगे।*
4- *7 नवम्बर से शिक्षक केवल शिक्षण कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यों का बहिष्कार करेंगे

5- *17 नवम्बर से सभी प्रभारी प्रधानाचार्यो द्वारा प्रभार छोडा जायेगा।*
गूगल मीट में जनपद एवं विकासखण्ड पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद कार्यकारिणी चमोली जनपद/ विकासखण्ड के समस्त निर्वाचित एवं सभी स्तरों पर मनोनीत पदाधिकारियों से निवेदन करती है कि आगामी 6 नवम्बर को निदेशालय में प्रस्तावित तालाबंदी कार्यक्रम में अवश्य प्रतिभाग कर इस आंदोलन को सफल बनाएं एवं समस्त प्रभारी प्रधानाचार्य राशिसं उत्तराखंड के उक्तवत निर्देशों का पालन करेंगे*
प्रकाश सिंह चौहान जनपद महामंत्री चमोली