Home उत्तराखंड सड़क_सुरक्षा_सप्ताह के सातवें दिन पुलिस द्वारा गोपेश्वर क्षेत्र में स्कूली बच्चों के...

सड़क_सुरक्षा_सप्ताह के सातवें दिन पुलिस द्वारा गोपेश्वर क्षेत्र में स्कूली बच्चों के साथ निकाली गई वृहद #जागरूकता रैली

3
0

चमोली:यातायात निदेशालय,उत्तराखंड के निदेशानुसार जनपद चमोली में पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में दिनांक- 11.01.2023 से 17.1.2023 तक चलाये जा रहे 33 वें “सड़क सुरक्षा सप्ताह” की शुरुआत की गयी है।

चमोली पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पुलिस लाइन गोपेश्वर में सड़क जागरूकता कार्यक्रम/ सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सिविल जज सिमरन जीत कौर एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्र, परिवहन कर अधिकारी दीपक कुमार, प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह रौतेला, एसएसआई गोपेश्वर श्री संजीव कुमार प्रभारी #एएनटीएफ श्री नवनीत भंडारी द्वारा उपस्थित लोगों एवं स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों (हेलमेट का प्रयोग, तीन सवारी, बाइक स्टंटिंग, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग आदि) के प्रति जागरुक करने के साथ ही #उत्तराखंड_पुलिस_एप के अंतर्गत #ट्रैफिक_आई_ऐप की भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि यदि नो पार्किंग जोन पर कोई वाहन खड़ा मिलता है जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है की शिकायत उक्त ऐप के माध्यम से भी कर सकते हैं।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया व सभी बच्चों द्वारा यातायात सुरक्षा विषय पर जागरूकता स्लोगन बनाकर लाये गए जिनमें से सबसे अच्छे स्लोगनों को पुरस्कार हेतु चिन्हित किया गया।
पुलिस एवं परिवहन विभाग की टीम द्वारा स्कूली बच्चों के साथ गोपेश्वर बाजार एवं कस्बा क्षेत्र में यातायात जागरूकता रैली निकालकर आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

Previous articleदेखिये जोशीमठ में कितने भवन हुए प्रभावित
Next articleसचिव आपदा ने किया जोशिमठ आपदा प्रभावित छेत्र का निरीक्षण