Home उत्तराखंड एक सूत्रीय मांग को लेकर निगम कर्मचारियों की हडताल, सरकार पर लगाया...

एक सूत्रीय मांग को लेकर निगम कर्मचारियों की हडताल, सरकार पर लगाया वादाखिलापी का आरोप

31
1

चमोलीः अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर पेयजल निगम कर्मचारी  कार्य बहिष्कार पर  हैं, हडताल कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलापी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि पेयजल कर्मचारियों का वेतन और पेशन का भुगतान ट्रेजरी से निकालने का प्रावधान किया जायेगा, लेकिन एक माह बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण आक्रोशित कर्मचारियों को इस तरह का निर्णय लेने को मजबूर होना पडा,

कर्मचारियों का कहना है कि जल मिशन जैसी जन लाभकारी योजनाओं की जिम्मेदारी पेयजल निमग कर्मचारियों पर है लेकिन हडताल से सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, हडताली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे 2जनवरी से उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।बीरेन्द्र सिंह , वीके जैन- अधिशासी अभियंता, विक्रम सिंह, जीत सिंह रावत, आदि मोजूद रहे

Comments are closed.