Home Uncategorized परखाल-डुंग्री मोटर मार्ग पर हुई बैगनार कार दुर्घटना में सैना के...

परखाल-डुंग्री मोटर मार्ग पर हुई बैगनार कार दुर्घटना में सैना के जवान की भी हुई मृत्यु

18
0
सैन्य सम्मान के साथ देवेंद्र को अंतिम विदाई
चमोली। 9 सितंबर को परखाल-डुंग्री-रैंगांव मोटर मार्ग पर हुई बैगनार कार दुर्घटना में चालक सैना के जवान की भी हुई मृत्यु।तब तीन लोगों की मोके पर ही मृत्यु हो गई थी।* -बुधवार 9 सितंबर की देर शाम को नारायणबगड़ परखाल-डुंग्री-रैंगांव मोटर मार्ग पर एक बैगनार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई थी।तब उसमे तीन सवार रैंगांव निवासी लोगों की मोके पर ही हुई थी मौत।जबकि कार चालक सेना के जवान का देवेन्द्र लाल पुत्र दरवानी लाल ग्राम जुनेर का देहरादून में चल रहा था गंभीर हालत में ईलाज।इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में गहरी शोक की लहर छा रखी है।
  1. सैन्य सम्मान के साथ देवेंद्र को अंतिम विदाई
तब बताया गया था कि कार चालक देवेन्द्र लाल 22 वर्ष पुत्र दरवानी लाल सीरी गांव की ओर से अपने गांव जुनेर जा रहा था।रास्ते में रैंगांव निवासी हरीलाल (42वर्ष)पुत्र मंगषीरु लाल,…धनीलाल(28वर्ष) पुत्र चंद्रीलाल…तथा भगतलाल(43वर्ष) पुत्र मटरू लाल मजदूरी करके अपने गा़व जा रहे थे।जान पहचान होने के कारण कार चालक ने उंहे भी कार मे बिठा लिया।यह तीनों मजदूर एक ही परिवार के थे।   कुछ दूरी तय करने के बाद रैंगांव के पास कार अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।तथा कार में सवार तीनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि चालक जो आर्मी परसन है वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया था।और उसका ईलाज देहरादून में चल रहा था।जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक देवेन्द्र लाल 14 आर. आर.पैरेंट यूनिट 2 गढवाल रेजीमेंट का जवान था  जो इस समय जंमू कश्मीर के बांदीपुरा में तैनात था।कूछ दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आया था।कि वह कार दुर्घटना का शिकार हो गया।
आज सोमवार को नायब सुबेदार कुमार हरीमत के नेतृत्व में पांच सदस्यीय सेना के जवानों ने मृतक जवान के तिरंगे मे लिपटा हुआ.पार्थिव शरीर को नारायणबगड़ पहुंचाया।जहाँ मृतक के परिजनों समेत बडी संख्या में प्रशासन के अधिकारी और जनता ने राजकीय सम्मान में उनके पैतृक घाट पर अंतेष्टि में भाग लेकर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर.स्थानीय प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह देव व खंड विकास अधिकारी मदनसिंह ने प्रतिनिधित्व किया।विधायक मुन्नी देवी ने भी मृत जवान को श्रद्धांजलि दी।