Home एक नज़र में गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

45
0

चमोली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सोमवार को करियर काउन्सलिंग प्रकोष्ठ द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 छात्र छात्राओं के लिए रोजगारपरक एवं संस्कारवान शिक्षा लेकर आई है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि स्मार्ट पढ़ाई हेतु अपनी डिजिटल कौशलता को बढ़ाएं।

कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश मौर्य ने कहा कि यह अभिविन्यास कार्यक्रम छात्रों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा और यह सप्ताह भर चलेगा। अभिविन्यास कार्यक्रम के प्रथम दिन बीएससी पीसीएम ग्रुप के छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों को गणित, भौतिकी, रसायन एवं भूगर्भ विज्ञान विषय के बारे में विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। इस अवसर पर डा दिनेश सती, डॉ गिरधर जोशी, डॉ रोहित वर्मा, डॉ अरविंद भट्ट, डॉ रविशंकर कुनियाल, डॉ राजेंद्र बिष्ट, डॉ भावना मेहरा, डॉ विनीता नेगी आदि उपस्थिति थे।