Home एक नज़र में सडक चौडीकरणः सोशियल मीडिया पर वायरल सूची बढा रही चिंता या फिर...

सडक चौडीकरणः सोशियल मीडिया पर वायरल सूची बढा रही चिंता या फिर अभी और इंतजार

14
0

चमोलीः चारधाम परियोजना के बाद अब सरकार ने चमोली गोपेश्वर कुण्ड मोटर मार्ग चौडी करण की प्रक्रिया के तहत प्रभावित भवन स्वामियों की लिस्ट तैयार की हैं, बताते चलें की उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालू गंगोत्री यमनोत्री केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहंुचते हैं, समय के साथ श्रद्धालुओं की संख्या बढती जा रही है ऐसे में सरकार द्वारा श्रद्धालुओं और आम जनमानस के लिए सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाये जाने के लिए चमोली गोपेश्वर से मण्डल कुण्ड तक के लिए सडक चौडीकरण के लिए चमोली कश्बे से गोपेश्वर पेटाल पंप तक विभिन्न भवनों केा चिन्हित करते हुए एक सूची तैयार की है जिसमें सडक के दौनों ओर 5सौ से अधिक भवन स्वामियों के नाम अंकित हैं। सूची सोशिल मीडिया पर वायरल होने से कई भवन स्वामी सकते में भी हैं कि सडक चौडीकरण में उनके भवनों तक आंच आती है तो कितना नुकसान होगा,
केदारनाथ केे बाद श्रद्धालू भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के लिए कुण्ड उखीमठ चोपता मण्डल होते हुए गोपेश्वर से होकर चमोली बदरीनाथ मार्ग पर निकलते हैं वर्तमान समय में सडक चौडीकरण का कार्य कहीं पूरा तो कहीं निर्माणधीन है। लेकिन चमोली कश्बे से गोपेश्वर होते हुए चोपदा कुण्ड तक मार्ग दशकों पूर्व जिस हाल में था वैसे ही ऐसे मंे बढती आवागमन को देखते हुए सरकार के निर्देशन में कई बार निरीक्षण किया जा चुका है ऐसे में अब सूची तैयार होने के बाद जल्द गोपेश्वर शहर में हलचन देखने को मिलेगी ,