Home उत्तराखंड पंडित धीरेंद्रशास्त्री पहुचे बादरीनाथ धाम,

पंडित धीरेंद्रशास्त्री पहुचे बादरीनाथ धाम,

34
0

चमोली: पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुँचे बद्रीनाथ धाम,हैलीपैड पर पहुँचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने किया पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत।पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच धीरेंद्र शास्त्री पहुँचे बदरीविशाल के मंदिर।भगवान बदरीविशाल के दर्शन पूजा अर्चना की। बादरीनाथ दर्शनों के लिये पहुचे श्रद्धालु धीरेंद्र शास्त्री को मिलने के लिए उत्सुक दिखे।
इस दौरान बदरिकेदार मन्दिर समिति उपाद्यक्ष किशोर पंवार ने स्वागत करते हुए कहा कि यहां भुबैकुंठ बद्रीविशाल के दर्शनो के लिए धीरेंद्र शास्त्री पहुचे है जो हिन्द धर्म के ध्वज वाहक के रूप में कार्य के कर रहे हैं।