Home उत्तराखंड नक्षत्र वाटिका बनेगी गोपेश्वए में आकर्षण का केंद्र: कुंवर सिंह नेगी

नक्षत्र वाटिका बनेगी गोपेश्वए में आकर्षण का केंद्र: कुंवर सिंह नेगी

50
0

गोपेश्वर: गोपेश्वर लीसा बैंड बाईपास मार्ग पर नक्षत्र वाटिका तैयार किए जाने को लेकर पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया 27 नक्षत्रों से संबंधित प्रजाति के पौधे रोपित किए गए।

पर्यावरण के क्षेत्र में हमेशा ही गोपेश्वर की जनमानस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है इसी तरह है रविवार को पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी के नेतृत्व में गोपेश्वर लिसा बैंक बाईपास पर नक्षत्र वाटिका तैयार किए जाने का संकल्प लेते हुए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी और पर्यावरणविद् मुरारी लाल ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और नक्षत्र वाटिका को तैयार किए जाने और इसके संरक्षण के संकल्प लेने की अपील की ।


पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ने कहा कि यह नक्षत्र वाटिका तैयार करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इससे जहां पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा वही यह वाटिका एक दिन गोपेश्वर की शान होगी

अलकनंदा वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे ने कहा कि आम जनमानस जब पर्यावरण के लिए इस तरह समर्पित रहता है तो शासन और प्रशासन की जो योजनाएं पर्यावरण और जनहित की होती हैं वह दो गुनी गति से सफल होती हैं इस दौरान सुशीला सेमवाल चंद्रकला बिष्ट उषा रावत मंगला कोठियाल ओम प्रकाश भट्ट विकास जुगरान रितेश बगवाड़ी आदि मौजूद रहे

 

 

 
नक्षत्र
अश्वनी, भरणी, कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा, आद्र्रा, पुर्नवसु, पुष्य, अश्लेषा, मद्या, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाती, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ, उत्तराषाढ, श्रवण, धनिष्ठा, शतविषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद, रेवती।