Home उत्तराखंड पुलिस ने सुगम यात्रा के लिए इस तरह की है व्यवस्थाए,बदरीनाथ में...

पुलिस ने सुगम यात्रा के लिए इस तरह की है व्यवस्थाए,बदरीनाथ में सीसीटीवी के माध्यम रहेगी नजर

62
0

8मई से बदरीनाथ धाम की यात्रा प्रारम्भ हो रही श्री बद्रीनाथ धाम की सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यात्रा हेतु चमोली पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष श्री बद्रीनाथ धाम में अत्यधिक संख्या में दर्शनार्थियों के आने की सम्भावना है।
चमोली पुलिस द्वारा सुरक्षित यात्रा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति करने के साथ ही यात्रियों की सहायता के लिए बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस पर्यटन सहायता केन्द्र बनाए गये हैं, जिनमें नियुक्त पुलिस कर्मियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया है।
यात्राकाल अवधि में गौचर से बद्रीनाथ तक ’03 पुलिस उपाधीक्षक, 05 निरीक्षक, 02 यातायात निरीक्षक, 27 उपनिरीक्षक, 04 यातायात उपनिरीक्षक, 06 महिला उपनिरीक्षक, 09 हेड कॉन्सटेबल, 05 हेड कॉन्सटेबल यातायात, 175 कॉन्सटेबल, 09 कॉन्सटेबल यातायात, 25 महिला कॉन्सटेबल, 200 होमगार्ड, 50 पीआरडी, 01 कम्पनी पीएसी, 07 सबटीम एसडीआरएफ, एलआईयू एवं फायर सर्विस के जवान लगाए गए हैं, कुल 08 पर्यटन पुलिस केन्द्र, 08 रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, 05 सीजनल पुलिस चौकियां’ स्थापित की गई हैं। श्री बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा के दष्टिगत ’24 घण्टे 01 क्यूआरटी की टीम अलर्ट मोड’ पर रहेगी।
सुरक्षा की दृष्टि से पूरे यात्रा मार्ग पर ’71 सीसीटीवी कैमरे’ लगवाए गए हैं, बद्रीनाथ धाम परिसर को कुल ’26 सीसीटीवी’ कैमरों से लैस किया गया है। जनपद चमोली के यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले कस्बों में ’07 पब्लिक ऐड्रेस’ सिस्टम लगाए गए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को चारधाम यात्रा के दौरान मौसम व यातायात मार्ग सम्बन्धी जानकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान करना है।
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत गौचर से लेकर श्री बद्रीनाथ तक यात्रा मार्ग पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र/डेन्जर जोन स्पॉट को चिन्हित कर अलग-अलग ’04 सैक्टर’ में विभाजित किया गया है। जिसमें क्रमशः
’प्रथम जोन- स्थान गौचर से लेकर नन्दप्रयाग तक’
’द्वितीय जोन – नन्दप्रयाग से लेकर हेलंग तक’
’तृतीय जोन- हेलंग से लेकर लामबगड़ तक’
’चतुर्थ जोन- लामबगड़ से लेकर श्री बद्रीनाथ धाम तक रहेगा’।
सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था हेतु उक्त सैक्टरों में ’05 यातायात उप निरीक्षकों’ की तैनाती की गई है। यात्रियों की त्वरित सहायता हेतु यात्रा मार्ग पर ’04 हिल पैट्रोल यूनिट’ निरन्तर पैट्रोलिंग करती रहेंगी।
’चारधाम यात्रा मार्ग पर अब नहीं रहेगी जाम की समस्या’
श्री बद्रीनाथ यात्रा के दौरान सुचारु एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था हेतु यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले कस्बों में छोटे-बड़े वाहनों के लिए जगह-जगह कुल ’31 पार्किंग’ चिन्हित कर विकसित की गई हैं । श्री बद्रीनाथ धाम में ’05 पार्किंग’ बनायी गयी हैं –
’1-अन्तर्राजीय बस अड्डा पार्किंग’
’2-शिवालिक पार्किंग माणा’
’3-जीएमवीएन पार्किंग’
’4-वीआईपी पार्किंग’
’5-माणा गाँव पार्किंग’
जिनमें कुल ’250 से 300’ छोटे- बड़े वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
मुख्य यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने की दशा में ’04’ स्थानों पर वैकल्पिक पार्किग की व्यवस्था की गई है-
’1- गौचर मेला मैदान कर्णप्रयाग’
’2- सेमलडाला पीपलकोटी’
’3- रविग्राम जोशीमठ’
’4- गांधी मैदान जोशीमठ’

’वैकल्पिक मार्ग भी किए गए हैं तैयार’
मुख्य यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जाएगा। वैकल्पिक मार्ग निम्नवत् रहेंगेः-
’1-वैकल्पिक मार्ग गोपेश्वरः-’ चोपता मण्डल से आने वाले वाहन गोपेश्वर हॉस्पिटल तिराहा से होते हुए जीरो बैण्ड से बाइपास लीसा बैण्ड होते हुए चमोली की तरफ आएंगे। चमोली से आने वाले वाहन लीसा बैण्ड से सुभाषनगर डिग्री कॉलेज एमटी तिराहा होते हुए मण्डल की तरफ जाएंगे।
’2-वैकल्पिक मार्ग चमोली मुख्य बाजारः-’ चमोली मुख्य बाजार क्षेत्रान्तर्गत आवश्यकता पड़ने पर चमोली से कर्णप्रयाग की तरफ जाने वाले वाहनों को चमोली मुख्य बाजार से कोठियालसैण सैकोट होते हुए नन्दप्रयाग भेजा जाएगा। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सोनला से कर्णप्रयाग के मध्य बाधित होने की स्थिति में यातायात को सोनला से सिलंगी होते हुए मैखुरा कर्णप्रयाग की तरफ संचालित किया जाएगा।
’नोटः- जोशीमठ में यातायात वन वे रहेगा।’
श्री बद्रीनाथ धाम को जाने वाले वाहन नृसिंह मंदिर जोशीमठ बाइपास होते हुए जाएंगे,एवं वापस आने वाले वाहन ग्रेफ़्टीसीपी पैट्रोल पंप होते हुए वापस आएंगे।
यात्रियों की सुविधा के लिए सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर यातायात सम्बन्धी व दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों के सम्बन्ध में साइन बोर्ड लगाए गए हैं। साइन बोर्डों पर आपातकालीन नम्बरों को पूर्ण रुप से प्रसारित किया गया है। यात्रियों द्वारा किसी भी आपातकालीन स्थिति में ’112’ पर कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले प्रत्येक बोटल नैक के दोनों ओर ’02’ यातायात पुलिसकर्मी सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु वायरलैस हैण्डसैट के साथ मौजूद रहेंगे। यातायात मार्ग पर पड़ने वाले कस्बों के व्यापार मण्डल एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनता के साथ गोष्ठी आयोजित कर अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किग में खड़ा करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही यात्रा मार्ग के कस्बा क्षेत्रों में किए गए अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन, नगरपालिका एवं पुलिस के सहयोग से हटा दिया गया है। आपदा के दृष्टिगत जनपद पुलिस को आपदा/राहत बचाव कार्यों व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिससे आपदा के समय में भी जनहानि को कम किया जा सके।
’सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए चमोली पुलिस प्रतिबद्ध है।’