Home उत्तराखंड उदयपुर मामले में आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर...

उदयपुर मामले में आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर व्यापार संघ पोखरी ने किया प्रदर्शन

64
0

व्यापार संघ पोखरी ने कन्हैया लाल के निर्मम हत्या के विरोध में किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन
जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी में व्यापार संघ ने बिनायक धार से पोखरी गोल बाजार तक उदयपुर (राजस्थान) में कन्हैया लाल के गला रेत कर निर्मम हत्या के विरोध में व्यापार संघ पोखरी के द्वारा दोनों कातिलों के विरोध में शान्ति पूर्ण प्रदर्शन किया गया
व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा ऐसे कातिलों को जल्द फांसी देने की मांग करते हैं. इसे सरकारों को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि ऐसी मानसकिता वाले कातिलों के विरूद्ध कठोर कानून बनाये. जल्द सजा नहीं मिलती है तो व्यापार संघ पूरे देश में उग्र प्रदर्शन करेगा।
इस अवसर पर व्यापार संघ जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल, व्यापार संघ के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त व्यापारी मौजूद थे मौजूद थे।