Home उत्तराखंड जड़ी बूटी उत्पादन को लेकर पंचायत तैयार करें प्रस्ताव:संधू

जड़ी बूटी उत्पादन को लेकर पंचायत तैयार करें प्रस्ताव:संधू

52
0

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने कहा कि प्रदेश में जड़ी-बूटी के क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाओं को देखते हुए, जड़ी-बूटी उत्पादन और प्रसंस्करण को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। मुख्य सचिव ने देहरादून में आयोजित जड़ी-बूटी विकास की बैठक में वन पंचायतों के लिए जल्द योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने योजना के लिए नियम व शर्तों को सरल बनाए जाने के भी निर्देश दिए। डॉ संधु ने हर्बल टूरिज्म पार्क योजना शुरू करने के साथ ही वन विभाग को लीसा के सम्बन्ध में प्रदेश की नियमावली को भी अपडेट करने के निर्देश दिए।