Home उत्तराखंड घायल को 12 किमी पैदल कन्धों के सहारे पहुचाया अस्पताल

घायल को 12 किमी पैदल कन्धों के सहारे पहुचाया अस्पताल

25
0

चमोली

आजादी के 73 साल बाद भी सड़क नहीं होने से बार बार ग्रामीणों को बीमार मरीजों के डंडी कंडी के सहारे कई किलो मीटर पैदल लाना पड़ रहा है।
दरअसल किमाणा गाव मै एक महिला रामेश्वरी देवी पत्नी प्यारा सिंह राणा उम्र 45 वर्ष का पैर फिसलने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा घायल महिला को सायं पांच बजे डंडी कंडी के सहारे दस से बारह किमी पैदल चल कर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जिसके बाद घायल महिला को उपचार के लिए पीपल कोटी लाया गया।
आखिर कब तक ये ग्रामीण सड़क के इंतजार मै डंडी कंडी के सहारे अपने मरीजों को उपचार के लिए जाते रहेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि हर रोज ऐसी घटनाएं होती है और ग्रामीणों द्वारा सड़क के आभाव के कारण ऐसे कठिनाइयों का सामना पड़ता है। लेकिन आज तक दूरस्थ गावो मै सड़क नहीं पहुंच पाई है। आखिर कब तक ग्रामीण ऐसे ही ऐसी कठिनाई का सामना करेंगे।ये बोल पाना अभी थोड़ा मुश्किल होगा।