Home उत्तराखंड आदिबद्री धाम में शराब की दुकान का विरोध,स्थानीय लोगों ने 20...

आदिबद्री धाम में शराब की दुकान का विरोध,स्थानीय लोगों ने 20 जुलाई को आंदोलन की दी चेतावनी

32
0

कर्णप्रयाग: आदिबद्री में शराब की दुकान खोल जाने के विरोध में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में लोगों ने खोला मोर्चा, 20 जुलाई को करेंगे आंदोलन। बताते चलें कि नई शराब नीति के तहत अब किसी भी जगह पर अंग्रेजी शराब की मुख्य दुकान के आस पास छोटे छोटे कस्बों में भी दुकाने खोले जाने की अनुमति सरकार की ओर से धड़ल्ले से दी जा रही है, राजस्व का हवाला देते हुए नशे के कारोबार को खूब विस्तृत किया जा रहा है, इसी क्रम में उत्तराखण्ड के पंच बद्रीयो मे प्रथम आदिबद्री धाम में शराब की दुकान खोली गई, धाम में शराब की दुकान के विरोध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने एवं महिलाओ ने ने आंदोलन का आह्वान किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शराब की दुकान यहां से नहीं हटाई गई तो 20 तारीख को उग्र आंदोल किया जाएगा। आक्रोश जताते हुए कहा कि आदिबद्री जैसी पवित्र एवम धार्मिक नगरी को एक नशा रूपी अभिशाप की ओर धकेला जा रहा है जिससे पूरा समाज एवं आने वाली पीढ़ी बर्बादी की ओर बढ़ेगी।
इस अवसर पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य कलम कोहली ,जिलापंचायत सदस्य जाख वार्ड विनोद नेगी ,प्रधान कांसुवा भूपेंद्र कुंवर , प्रधान नगली मनोज कुंवर ,प्रधान आदिबद्री जसवन्त भण्डारी ,पत्रकार बसंत शाह ,दिनेश टमटा जी,बलवंत भण्डारी ,कै गैणा सिंह रावत ,कुंवर सिंह कठैत , कलावती देवी जी,शकुन्तला बरमोला जी,पूनम खण्डूडी ,नन्दी कुंवर, आरती देवी ,नन्दा सिंह नेगी ,कैलाश शाह जी, नवीन बहुगुणा आदि मौजूद रहे।