Home उत्तराखंड केंद्र सरकार के खिलाप सड़कों पर उतरे ट्रेड यूनियन

केंद्र सरकार के खिलाप सड़कों पर उतरे ट्रेड यूनियन

20
0

कर्णप्रयाग: सीटू से सम्बद्ध दस केंद्रीय ट्रेड यूनियन दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए है । सीटू के बैनर तले आज ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने कर्णप्रयाग में सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाप जमकर प्रदर्शन किया । सरकार की नीतियों कें खिलाप नाराज लोगो ने कहा कि सरकार पूंजीपतियो को लाभ पहुचा रही है और श्रमिको का शोषण कर रही है अपनी 19 सूत्रीय मांगो को लेकर दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आज से दो दिवसीय
अखिल भारतीय हड़ताल का आवाहन कर दिया है । सीटू से सम्बद्ध ट्रेड यूनियनों के हड़ताली श्रमिको ने आज कर्णप्रयाग में सड़कों पर सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की । इसके बाद प्रदर्शन कारी तहशील पहुचे यहां पहुचने के बाद ट्रेड यूनियनों के श्रमिकों ने सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की । प्रदर्शनकारियो में भोजन माता , आंगनबाड़ी , ग्रामप्रहरी और संविधा श्रमिको ने कहा कि सरकार कल्याणकारी योजनाओं के बजट में कटौती कर श्रमिको का शोषण कर रही है । भोजन्माताओ का कहना है कि सरकार दस से कम छात्र संख्या वालो स्कूलों को बंद कर रही है ऐसे में भोजन्माताओ के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा । वही सविधा श्रमिकों का कहना है कि सरकार को चारों श्रम कानून वापस लेना चाहिए , कम्पनियों में काम करने वाले लोगो को न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है जिससे उनका शोषण किया जा रहा है । सरकार पूंजी पतियो का साथ देकर श्रमिको को कमजोर कर रही है ।