Home उत्तराखंड सड़क निमार्ण का कार्य पूरा न होने पर ग्रामीणों ने आमरण अनशन...

सड़क निमार्ण का कार्य पूरा न होने पर ग्रामीणों ने आमरण अनशन की दी चेतावनी

37
0

जोशीमठ: जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव लाता में सड़क निर्माण का कार्य आधा अधूरा होने के विरोध में ग्रामीणों ने जोशीमठ तहसील में जमकर प्रदर्शन किया ।
बताते चलें कि लाता की भगवती मंदिर तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है, जिसको विभाग द्वारा आधा अधूरा छोड़ा गया है, विगत लंबे समय से ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर शासन और प्रशासन से मांग कर रहे हैं । सड़क निर्माण का कार्य पूरा न होने पर सोमवार को जोशीमठ तहसील पहुंचे और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । ग्रामीणों का कहना है कि 5 मई तक अगर सड़क निर्माण को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो ग्रामीण आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसके लिए विभाग और प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे आंदोलन में सुनना देवी, सुभद्रा देवी ,उखा देवी, मंजू देवी, नंदा देवी ,पार्वती, रश्मि ,गंगोत्री, गणेसी , धारी देवी ,दीपा देवी, लीला देवी, कमला देवी, पूजा देवी, इंद्रावती देवी, आसाड़ी देवी, देवकी देवी, चंडी देवी पार्वती देवी ,मंगसीरी देवी, बबीता देवी बसंती देवी ,सुशीला ,उर्मिला, अंकित आदि मौजूद रहे