Home राजनीति नाराज लोगो को मनाने में सफल जो रहे है प्रत्याशी

नाराज लोगो को मनाने में सफल जो रहे है प्रत्याशी

26
0

कर्णप्रयाग: भाजपा और कॉंग्रेस दोनो पार्टी हर हाल में 2022 को फतह करना चाहती है । इसके लिए दोनो पार्टियां इन दिनों अपने ही रूठो को मानने में लगी हुई है । कॉंग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे चमोली जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत को पार्टी ने पुनः कॉंग्रेस में शामिल कर लिया है । थराली सीट से कॉंग्रेस के प्रत्याशी डॉ0 जीतराम के नेतृत्व में उन्होंने कॉंग्रेस में वापसी की है । डॉ0 जीतराम ने कहा कि लक्ष्मण सिंह रावत के कॉंग्रेस में वापसी के बाद पार्टी और मजबूत हो गयी । लम्बे समय से पार्टी से नाराज चल रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने आज कॉंग्रेस में वापसी कर ली है । बीते दिनों पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भण्डारी से हुए विवादों के चलते उन्होंने कॉंग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया था । थराली सीट से कॉंग्रेस के प्रत्याशी डॉ0 जीतराम के नेतृत्व में उन्होंने कॉंग्रेस में वापसी की है । इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कॉंग्रेस का सच्चा सिपाही हूँ । पार्टी से किन्ही कारणों से मैंने इस्तीफा दे दिया था । लेकिन फिर भी मैंने कोई पार्टी जॉइन नही की थी । मैं पार्टी के लिए अब पूरी निष्ठा व मेहनत से कार्य करूँगा ।
थराली सीट से कॉंग्रेस के प्रत्याशी डॉ0 जीतराम ने कहा कि लक्ष्मण सिंह रावत मेरे छोटे भाई है । उनके पुनः पार्टी में आने से पूरे जनपद में पार्टी और मजबूत हो गयी है । 2022 के चुनाव को लेकर डॉ0 जीतराम ने कहा कि हम बीजेपी सरकार नाकामियों को लेकर जनता के पास जा रहे है । बीते पांच सालों में थराली में कोई कार्य नही हुआ है । बेरोजगारी , महंगाई और भ्र्ष्टाचार से जनता आज त्रस्त हो चुकी है । जनता इन सबका इस समय जबाब देगी ।