Home उत्तराखंड शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर आंदोलन

शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर आंदोलन

20
0

गोदली इंटर कॉलेज में शिक्षकों के में 6 पद रिक्त होने से अभिभावकों में आक्रोश, छात्र छात्राओं के साथ धरना -प्रदर्शन का आज दूसरा दिन जारी।
चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन जारी जनपद चमोली के पोखरी विकाशखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में शिक्षकों में पदों की स्वीकृति न होने पर अभिभावकों ने छात्र छात्राओं के साथ मंगलवार से विद्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया है।वही आज धरना दूसरे दिन भी जारी रहा ,जिसमे बड़ी मात्रा में माताओं व बुजुर्गों,युवाओ ने धरने में सहयोग दिया। वही गोदली इंटर कालेज में 250 से अधिक छात्र छात्राएं है जिसमें प्रवक्ताओं के केमिस्ट्री, मैथ्स,फिजिक्स, हिंदी,अर्थशास्त्र के,( 5 )और एलटी में 1 गणित का पद रिक्त चल रहे हैं वहीं छात्रों का कहना है बिना शिक्षकों की कैसी पढ़ाई हो सकती है 2साल से बिना शिक्षकों के पठन पाठन कर रहे हैं,
वहीं अभिभावक संघ के अध्यक्ष किसान सिंह नेगी ने कहा यदि जल्द मांगे पूरी नही होगी, तो सभी परिजनों व छात्रो के साथ भूखहड़ताल शुरू होगी, वही कई सालों से बच्चों का पठन-पाठन बाधित चल रहा है इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला अधिकारी सहित शासन प्रशासन को मौखिक और लिखित रूप में शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी दी गई है उसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है विभिन्न मांगों को लेकर धरना तब तक जारी रहेगा जब मांगे पूरी होंगे तभी धरना समाप्त होगा और जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन भूख हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा।।बड़ी बात ये हैं कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट,विधायक राजेन्द्र भंडारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के गृह क्षेत्र में बच्चों की बदहाल स्थिति है।और विद्यालय प्रबंधन ने इन सभी जनप्रतिनिधियों पर सहयोग न करने का गंभीर आरोप लगाया है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों के गृह क्षेत्र की ये हालत हैं तो जनपद चमोली की क्या स्थिति होगी ,
ये अपने आप मे बड़ा सवाल है।
अब ग्रामीणों ने मन बनाया है जब तक मांगे पूरी नही होगी आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान राजबर सिंह राणा , संदीप बर्त्वाल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत, मान सिंह,रविन्द्र नेगी,महाद्वीप नेगी, , बीरेंद्र नेगी,प्रदीप नेगी,रमेश नेगी,चंदन नेगी,सुरेंद्र नेगी,मदन राणा, महिताब नेगी,, प्रबल राणा,मान सिंह राणा,जयपाल बर्तवाल, खुशाल बर्तवाल, दर्शन नेगी,जगदीश लाल ग्राम प्रधान श्रीगढ़ ,सौनी देवी, माहेष्वरी देवी,विजया देवी, सतेस्वरी देवी, देवेस्वरी देवी,सरस्वती देवी, रजनी देवी,मीना देवी,आदि मौजूद थे।