Home Uncategorized हनुमान मंदिर परिसर में बर्थ डे केक काटे जाने पर हिंदू संगठनों...

हनुमान मंदिर परिसर में बर्थ डे केक काटे जाने पर हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी

21
0

चमोलीः चमोली में हनुमान मंदिर के सामने केककाट कर जन्म दिन मनाये जाने पर हिंदु संगठनों ने इस पर विरोध दर्ज किया है। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियो ंने पत्रकारों को लिखित रूप में एक मामले से अवगत करवाया। मामले में बताया कि भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा हनुमान मंदिर के सामने हेप्पी बर्थ डे बोलकर केक काटकर हिंदू परंपरा का मजाक उडाया गया है। उन्होनें कहा कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 देश के प्रत्येक नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है लेकिन किसी की भावनाएं आहत न हो इस बात का ख्याल भी रखा जाना चाहिए। इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अतुल शाह, विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, विभाग मंत्री पवन राठौर, जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी, जिला मंत्री प्रदीप फस्वार्ण आदि मौजूद रहे।