Home उत्तराखंड आक्रोश: चमोली-खेनुरी सड़क मार्ग सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों का 12वें...

आक्रोश: चमोली-खेनुरी सड़क मार्ग सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों का 12वें दिन भी अनशन जारी

35
0

चमोली: सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर खेनूरी गांव के ग्रामवासी पिछले 12 दिनों से कर्मिक अनशन पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि चमोली खेनूरी गांव को जोड़ने वाला सड़क मार्ग की स्थिति लंबे समय से बदहाल बनी हुई है।शासन और प्रशासन के सामने बार-बार सड़क की स्थिति को लेकर पत्राचार किया गया है,

लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से सड़क के सुधारीकरण को लेकर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़क की स्थिति इतनी खतरनाक बनी हुई है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए आज उन्हें इस तरह से आंदोलन करने को मजबूत होना पड़ रहा है ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट ने बताया कि सड़क से 1000 से अधिक लोग लाभान्वित होते हैं उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम चला रही हैं लेकिन जिस तरह की समस्याएं खेनुरी क्षेत्र के लोगों को झेलनी पड़ रही है उनके समाधान के लिए पिछले 12 दिनों से अनशनकारियों की शुद्ध लेने कोई नहीं पहुंचा है प्रशासन की अनदेखी से साबित होता है कि सरकार विकास के खोखले दावे कर रही हैं आंदोलन में गोविंद सिंह सूरज नेगी वीरेंद्र सिंह पान सिंह जमुना देवी लीला देवी सुशीला देवी विनीता देवी कांता देवी कुसुम देवी वीरा देवी आदि मौजूद रहे