Home उत्तराखंड भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग जारी

भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग जारी

16
1

भारतीय जनता पार्टी नगर मन्डल गोपेस्वर प्रसिक्षण वर्ग से तक दो दिवसीय प्रसिक्षण शिविर मे को पंचम सत्र मे मुख्य वक्ता शेखर वर्मा जी थे। तत्पश्चात छठवे सत्र मे विनोद नेगी जी रहे इस शुभावसर पर गोपेस्वर मन्ड्ल अध्यक्ष विनोद कनवासी महामंत्री सतेन्द्र रावत, कुशला डिमरी जी, सन्दीप रावत पूर्व नगरपालिकाध्यक्षण् महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रकला तिवाडी अनुण् जनण् जाति प्रदेश मंत्री नन्दी राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष चन्द्रकला खन्डूडी, दीपा तिवाडी, शान्ती राणा हरिबोधनी खत्री, कला पाठक, लक्षमी बिष्ट,प्रियंका बिष्ट, मीना गोस्वामी, दीक्षआ बिश्ट, धनेस्वरी रावत, पूनम रावत शकुन्तला नेगी, दीपिका कोठियालए धोली देवीए पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज भन्डारीए संजय कुमारए कान्ति वैष्नवए अनूप पुरोहितए दीपक भट्ट,अमित कुमार मेन्डी,चंद्रशेखर, केदारू लाल, प्रकाश बिष्ट, हरिप्रसाद ममगाई, रूपचन्द आर्य, जयदीप, अतुल बिश्ह्ट दीवान सिंह सुरेंद्र तोपाल, नन्दन सिंह, मोहन असवाल, दीपक टम्टा, महेश कुमार, चन्दन, सोसियल मी प्रभारी दिनेश रावत जी रहे


प्रसिक्षण वर्ग के सातवे सत्र के मुख्य वक्ता राजेन्द्र भन्डारीए जी रहेए सतेन्द्र असवाल जी की अध्यक्षता रहीएएण् अष्टम सत्र एव प्रसिक्षण वर्ग का अंतिम सत्र मे बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेन्द्र भट्ट जी रहे

नगर मंडल पीपलकोटी मंडल प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करते हुए जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित व बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट  भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के तहत नगर मंडल पीपलकोटी के  प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ बिरही डी एन डी गेस्ट हाउस में हुआ । नगर मंडल पीपलकोटी के मंडल प्रशिक्षण वर्ग शुभारंभ एवं उद्घाटन करते हुए जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अखंड भारत के दृढ़ संकल्प के राष्ट्रवाद के विचारों पर चलने वाली पार्टी है । भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक एवं कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। पार्टी है । बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को चला रही है । हमें प्रत्येक गांव में अंतिम व्यक्ति तक इन विकास की योजनाओ का लाभ दिलाना होगा।हम सुदूरवर्ती क्षेत्रों क्षेत्रों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर राज्य मंत्री राजकुमार ने कार्यकर्ताओं को 2014 के बाद हुई अंत्योदय प्रयत्नों के बारे में विस्तार से बताया एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का भी बखूबी बखान किया ।उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद जिस प्रकार से कांग्रेस के शासन में गरीबों दलितों शोषित वंचितों की उपेक्षा कर योजनाएं बनाई जाती थी वही 2014 के बाद माननीय *नरेंद्र मोदी* के नेतृत्व में जिस प्रकार से गरीबों दलितों श्रमिकों एवं किसानों के लिए जन कल्याणकारी नीतियां बनाकर अंत्योदय परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ और आज देश में गरीबों दलितों किसानों एवं बेरोजगारों के लिए अनेकों नीतियां बनाई जा रही हैं और अनेकों योजनाएं चल भी रही है जिनका लाभ जनता को सीधे मिल रहा है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार डिमरी ने कहां की भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी किसी एक परिवार अथवा एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र है और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों ने पार्टी की स्थापना अंत्योदयी प्रयत्नों के लिए किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश शोशियल मिडिया प्रमुख शेखर वर्मा कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने भारत वर्ष को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 20लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज देकर देश को । इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद हटवाल विनोद कनवासी दशोली मंडल अध्यक्ष बिक्रम सिंह बर्तवाल जिला महामंत्री नवल भट्ट महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला तिवारी जिला मिडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष देवीलाल भारती विधायक प्रतिनिधि ईश्वर सिंह विधायक प्रतिनिधि झिंक्वाण पूर्व जिला पंचायत सदस्य भागीरथी कुंजवाल विधायक प्रतिनिधि रोबिन सिंह पवार भरत सिंह राणा शेर सिंह राणा जिला पंचायत सदस्य दीपा देवी राणा नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल संजय सिंह रावत विमा देवी चंद्रकला खंडूरी गणेशी देवीशरोज कुंवर दीपा देवी विनोद नेगी वीरेंद्र सिंह कठैत साथ ही सभी जिला पदाधिकारी मंडलों के पदाधिकारी एवं शक्ति केंद्रों के संयोजक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सत्येंद्र सिंह रावत एवं कुशला डिमरी एवं दशौली मंडल महामंत्री दिलवर सिंह रावत और  दीपक पंत व बीरेंद्र सिंह फरस्वान ने संयुक्त रूप से किया।

Comments are closed.