Home उत्तराखंड जलसंस्थान के पीटीसी उतरे आंदोलन में, मांग पूरी नही हुई तो 2022...

जलसंस्थान के पीटीसी उतरे आंदोलन में, मांग पूरी नही हुई तो 2022 में लड़ेंगे आरपार की लड़ाई

66
0

कर्णप्रयाग: जल संस्थान के अस्थाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर कृपया तहसील परिसर में आंदोलन किया उन्होंने सरकार पर उनके साथ छलावा करने का आरोप लगाया
जल संस्थान विभाग के अंतर्गत गांव गांव में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कार्यरत पीटीसी कर्मी अपने अधिकारों के लिए अब आंदोलन के लिए मुखर हो गए हैं कर्मचारियों का कहना है कि 1984 85 से भी लोग विभाग की सेवा कर रहे हैं और पीटीसी के पद पर रहते हुए कम सुख-सुविधाओं में गांव गांव में चारों बनाकर सरकार और विभाग की लाज रख रहे हैं लेकिन जब जब सरकार के सामने उन्होंने अपने अधिकारों के लिए मांग रखी तो सरकारों ने कभी भी उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया और उनके साथ छलावा किया है एक बार फिर से विलो आंदोलन करते हुए मुखर हुए हैं कि उन्होंने कहा कि 2022 तक अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वह सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे