Home Uncategorized वनाग्नि को रोकने के लिए जन सहभागिता से मिलेगी सफलता

वनाग्नि को रोकने के लिए जन सहभागिता से मिलेगी सफलता

24
0

चमोलीः वनों को आग से बचाने के लिए फायर सीजन के दौरान अब ग्रामीण में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
वनों को आग से बचाने के लिये फायर सीजन के तहत वन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वनाग्नि की रोकथाम के लिए विभिन्न योजनाए चला रही है। इन दिनों केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से दशोली विकासखंड के बछेर गांव में वनाग्नि की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग के अधिकारी का कहना है कि बंसत के मौसम के बाद चीड की पत्तियां गिरना शुरू हो जाती है। जो कि बेहद ही जलनशील होती है। पहाडों में अधिकांश वनाग्नि की घटनाए पिरूल की पत्तियों आग भड़कने क्ष के कारण होती है। इस फायर सीजन में वन प्रभाग द्वारा इस पिरूल को ग्रामीणों द्वारा एकत्रित कराया जा रहा है। जिससे घटनाओं को रोका जा सकता है। सरपंच राधा असवाल का कहना है कि वनाग्नि को रोकने के लिए विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पिरूल को इक्कठा कराया जा रहा है। जिससे घटना को रोका जा सकता है।