Home उत्तराखंड प्रशांसन से हार ,पाणा इराणी के ग्रामीणों ने खुद तैयार ...

प्रशांसन से हार ,पाणा इराणी के ग्रामीणों ने खुद तैयार किया कच्चा पुल

55
0

18जून को भारी बारिस के चलते दशोली ब्लॉक के पाणा ईरानी छेत्र में वैकल्पिक मार्ग भ गया था तब से जानजोखिम में डालकर लोग आवाजाही कर रही थी, प्रशांसन द्वारा समस्या के समाधान न किए जहर के बाद ग्रामीण ने स्वम् लकडी का कच्चा पुल तैयार किया


पिछले दिनों उत्तराखंड में हुई बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति जस की तस बनी हुई है भले ही प्रशासन की तरफ से यह कहा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यवाही की जा रही है लेकिन दसौली ब्लॉक की दूरस्थ क्षेत्र पाणा ईरानी को जोड़ने वाले एकमात्र वैकल्पिक पुल सड़क निर्माण के चलते अवरुद्ध होने से बंद हो गया था वही ग्रामीणों द्वारा अस्थाई विकल्प तैयार कर आवाजाही की जारी थी 18 जून की बारिश में जो पुल भी बह गया था शासन और प्रशासन के सामने इस मामले को लेकर प्रशासन ने ग्रामीणों ने अवगत करवाया था लेकिन जब प्रशासन की तरफ से यहां पर किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई तो ग्रामीणों ने स्वयं ही अपने लिए वैकल्पिक रास्ता बनाने का निर्णय लेते हुए लकड़ी का कच्चा फल तैयार किया हालांकि जिस तरह से ग्रामीण इस कच्चे पुल से आवाजाही करते हैं वह जोखिम भरा बना रहता है इस दौरान

मोहन सिंह, घिमन सिंह, सुलप सिंह, हिमांशु सिंह मौजूद रहे।