Home उत्तराखंड सनातनधर्म पर सरकार कर रही है कुठाराघात: तीर्थ पुरोहित

सनातनधर्म पर सरकार कर रही है कुठाराघात: तीर्थ पुरोहित

20
0

उत्तरकाशी: तीर्थ पुरोहितो द्वारा देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ धरना जारी.पुरोहितो ने सरकार पर लगाए आरोप. सरकार चारो धामो को व्यवसाय कि दृष्टि से देख रही है

गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का धरना 68 दिन और क्रमिक अनशन 49 दिन भी जारी रहा. सभी तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड सरकार से शीघ्र देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं .
गंगा पुरोहितो का देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ काफी लम्बे समय से धरना देते हुए कहा. ये देवस्थानम बोर्ड एक काला कानून हैं. जिसे सरकार ने हमारे ऊपर जबरन थोपा हैं. इस काले कानून को धामी सरकार जल्द से जल्द हटाए.

वही गंगा पुरोहित ने कहा. सरकार सनातन धर्म पर कुठार घात कर रही हैं. जो सनातन धर्म के विरुद्ध हैं. पुरोहितो ने सरकार पर प्रश्न उठाते हुए कहा. सरकार एक ही धर्म को क्यों निशाना बना रही हैं.
इससे सरकार कि मंशा पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगना लाजमी हैं. हमारे चारो धामों से सरकार का कोई लेना देना नहीं हैं. सरकार कि नजर चार धामों को व्यवसाय के रूप में देख रही हैं. जो गलत हो रहा हैं. व्यसाय कि दृस्टि से सरकार को नहीं देखना चाहिए. ये एक धर्म का प्रतीक हैं.