चमोली: चमोली जिले में मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार देर रात से लगातार बारिश जारी रही जिसके बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही भनेर पानी के पास मलबा आने से बंद हो गया था वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर भूस्खलन की खबरें आ रही हैं दसोली ब्लॉक के झडता क्षेत्र में एक बड़े भूभाग में भूस्खलन हुआ है ग्राम प्रधान पंकज कुमार ने बताया कि भूस्खलन से स्थानीय काश्तकारों की सैकड़ों नाली भूमि जमींदोज हो गई है उन्होंने मामले की जानकारी तहसील प्रशासन को दी है उनका कहना है कि प्रशासन की तरफ से काश्तकारों के नुकसान का आकलन करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए
पीपलकोटी छेत्र में देर रात बारिश से ग्रामीण इलाकों में भी भारी नुकसान हुआ है दशोली ब्लॉक के मठ, कुलसारी, बेमरू, गुनियाला गांव में काश्तकारों की कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। जबकि भूस्खलन होने से मठ गांव में खतरा बढ़ गया है। वहीं पीपलकोटी मठ बेमरू मोटर मार्ग भी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गयी है मठ झडेता ग्राम प्रधान संजय राणा और बेमरू ग्राम प्रधान पंकज कुमार ने बताया कि बारिश से सबसे ज्यादा काश्तकारों की कृषि भूमि को नुकसान पहुँचा है।