Home उत्तराखंड नियामक आयोग के सदस्यों ने शिविर आयोजित कर सुनी उपभोक्ताओं की शिकायत

नियामक आयोग के सदस्यों ने शिविर आयोजित कर सुनी उपभोक्ताओं की शिकायत

26
0

 

कोठियालसैंण में आयोजित नियामक आयोग के शिविर में उपभोक्ताओं की शिकायत सुनते सदस्य।

गोपेश्वर। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से सोमवार को शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कोठियालसैंण में आयोजित शिविर में आयोग के सदस्य शशि भूषण मैठाणी एवं तकनीकी सदस्य भूपेंद्र कनेरी ने विद्युत उपभोक्ताओं की 8 शिकायतों पर सुनवाई की। जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि अन्य 3 मामलों अगले शिविर में चर्चा करने की बात कही गई।
कोठियाल सैंण में आयोजित नियामक आयोग के शिविर में कुरुड़, सुंग, जोशीमठ, औली, टँगसा, देवलधार, किरुली, व मैठाणा से 5 सदस्यों की मीटर, कनेक्शन व बिल से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया गया। जबकि औली क्लिप टॉप के स्वामी उपभोक्ता अतुल शर्मा, जोशीमठ नगर से उपभोक्ता दीपक साह, व घाट ब्लॉक के सुंग गांव के उपभोक्ता की समस्याओं की सुनवाई की गई। उपभोक्ताओं की ओर से पूर्ण साक्ष़्य उपलब्ध न होने पर तकनीकी सदस्य भूपेंद्र कनेरी ने मामलों में आगामी शिविर में चर्चा की बात कही है। इस दौरान सहायक अभियंता केएन मिश्रा, एसडीओ नारायण सिंह चौहान व विभागीय अधिवक्ता गजपाल सिंह रावत आदि मौजूद थे।