Home उत्तराखंड अतिवृष्टि से खतरे में आये आवासीय भवन, एक मवेशी की मलबे में...

अतिवृष्टि से खतरे में आये आवासीय भवन, एक मवेशी की मलबे में दबने से मौत

24
0

चमोलीः दशोली विकास खण्ड के ग्राम सभा सरतोली में अतिवृष्टि के चलते कई घर खतरे की जद में आ गये हैं वहीं गौशाला के मलबे की चपेट में आने से एक भंेस की मौत हो गइ्र।
बुधवार की रात सरतोली गांव में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हो गया। सरतोली गांव के दर्जन भर परिवार लम्बे समय से विस्थापन की मांग कर रहे हैं ज्योति लाल का कहना है 2006 से वर्तमान समय तक गांव वाले विस्थापन के लिए दर दर भटक रहे हे। शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते हर बरसात में लोगांे की जान खतरे में आ जाती है देर रात हुई बारिस के चलते एक बार फिर से कई घर खतरे की जद में आ गये हैं और मवेशी भी दब गये जिसमें एक भेंस की मौत हो गई। मामले में तहसील प्रशासन को सूचना दी गई है। गांव को जोडने वाली लासी सरतोली, कुहेड मैठाणा मथरपाल सडक जगह जगह मलबा आने से बंद हो गई है। ऐसे में आपदा पीडित परिवारो ंके सामने बडी समस्या खडी हो गई है।
आपदा प्रभावितो ंमें मनोज लाल, नरेन्द्र लाल, मोहन दास की गोशाला और आवासी भवन खतरे की जद में आ गये है।