Home उत्तराखंड जोशीमठ: बाल सखा प्रतिभा सम्मान समारोह, प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

जोशीमठ: बाल सखा प्रतिभा सम्मान समारोह, प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

33
0

राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ सभागार में आज बाल सखा कार्यक्रम के तहत प्रतिभा दिवस समारोह की धूम रही,जिसमें बतौर रिसोर्स पर्सन आमन्त्रित अतिथि इंटरनेशनल विशेषज्ञ स्कियर विवेक पंवार,ने छात्र छात्राओं को आत्म निर्भर बनने,नशा उन्मूलन,सकारत्मक सोच,क्षमता विकास,साहसिक पर्यटन स्वरोजगार स्कीइंग स्पोर्ट्स से सम्बन्धित महत्तवपूर्ण टिप्स दिए,उन्होंने छात्र छात्राओं को पठन पाठन के साथ स्पोर्ट्स खासकर साहसिक पर्यटन की ओर रुझान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया,ओर कहा की उनका स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली छेत्र की स्कीइंग के लिए नई प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म देगा,बशर्ते बच्चो में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा संकल्प हो, इस अवसर पर स्की एंड सनो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के तत्वाधान में विगत 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस

सम्मानित हुए प्रतिभाशाली छात्र

2022 के तहत हुई ब्लॉक स्तरीय पर्यटन जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी के विजेता छात्र छात्राओं और नेशनल विंटर गेम्स लाहुल स्पीति में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया,वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राज किशोर राजकीय बालिका इंटर कालेज जोशीमठ,की प्रधानाचार्य उर्मिला बहुगुणा और एसोशिएसन के सचिव संतोष सिंह आदि ने भी प्रतिभा दिवस समारोह में अपने विचार व्यक्त किए, आयोजक संस्था के सचिव संतोष सिंह ने इस अवसर पर पेंटिंग प्रदर्शनी में पहले तीन स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश रू० 1,000/ रू०750/रू०500/ रुपए की प्रोत्साहन राशि भी पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की,कार्यक्रम का संचालन बाल सखा कार्यक्रम के कोर्डिनेटर प्रवक्ता जीआईसी जोशीमठ उमेश सती ने किया, इस अवसर पर महेंद्र सिंह पंवार, विवेकानंद काला,अनुज चंद कपरवान, योगेन्द्र सिंह पुंडीर श्रीमती रेणु नवानी आदि अध्यापक गण मौजूद रहे, कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ डॉ राज किशोर नें सभी विजेता प्रतिभागियों,छात्र छात्राओं आंगतुकों आयोजन समिति के पदाधिकारियों सहित बाल सखा कार्यक्रम के संचालक मंडल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया,