Home उत्तराखंड आपदा प्रभावित क्षेत्र के पशुओं के लिए प्रीफैबरीकेटेड कॉउ शेड बनकर हुआ...

आपदा प्रभावित क्षेत्र के पशुओं के लिए प्रीफैबरीकेटेड कॉउ शेड बनकर हुआ तैयार

23
0

जोशीमठ नगर पालिका के अन्तर्गत सुनील में प्रभावित पशुओं के लिए प्रीफैबरीकेटेड कॉउ शेड बनकर तैयार हो गया है। यहां पशुओं के रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। जिन पशुपालकों की गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है उनके पशुओं को इस सुरक्षित काउ शेड में रखा जाएगा।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.प्रलंयकर नाथ ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा आपदा प्रभावित पशुपालकों को पशु चारे हेतु कॉम्पैक्ट फीड ब्लॉक और साइलेज का निरंतर वितरण किया जा रहा है। वर्तमान तक 150 चारा बैग वितरण किए गए है। साथ ही पशु चिकित्सकों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। अभी तक 84 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया है।