बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कर्ण प्रयाग के पास सड़क पर भारी मलबा आने से बन्द हो गया है दोनों तरफ वाहन की कतारें लग गई है
बरसात के मौसम में पहाड़ों में सफर करना कितना जोखिम भरा हो सकता है यह टूटते हुए पहाड़ों की तस्वीरें खुद बयां कर देती हैं पहाड़ों में आए दिन कई जगहों पर इस तरह की तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देती है जहां पर राहगीरों को इन मुसीबतों के साथ सफर करने को मजबूर होना पड़ता है और कई बार कई लोगों की जानें बाल बाल बची है मंगलवार को दोपहर में कृपया के पास पूरा पहाड़ मलबे के रूप में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गिरा जिसके बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया दोनों तरफ से वाहनों की कतारें लगी और एनएच की मशीनें मलवा हटाने में जुट गई प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि शाम तक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से मलबा हटाकर यातायात सुचारू कर लिया जाएगा