Home उत्तराखंड लासी गांव में आयोजित किया गया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

लासी गांव में आयोजित किया गया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

18
0

चमोली: ग्राम पंचायत लासी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत सरोवर विनायक सेन में झंडा रोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें अमृत सरोवर के समीप 75 पौधों का वृक्षारोपण करके अमृत वाटिका की स्थापना की गई साथ ही मिट्टी कलश यात्रा निकाली गई जो ग्राम सभा की मिट्टी दिल्ली कर्तव्य पथ पर भेजी जाएगी साथ में पंच प्रण करके देशभक्ति एवं देश की रक्षा की सौगंध खाई गई एवं वीर सैनिकों को व आजाद हिंद फौज के पूर्व जवानों को सम्मानित किया गया पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह कुंवर पाटल सिंह फरसवान कैप्टन पुष्कर सिंह रावत बाग सिंह रावत भरत सिंह कुंवर त्रिपुरा पुलिस राजपाल कुंवर उत्तराखंड पुलिस नारायण सिंह पासवान नारायण सिंह सोकर एवं पूर्व आजाद हिंद फौज गजे सिंह पासवान के सुपुत्र महिपाल सिंह पासवान एवं सूबेदार राजेन्द्र फरसवान को ग्राम प्रधान लासी नयन सिंह कुंवर के द्वारा सॉलभेंट कर एवं माल्यार्पण करके किया सम्मानित गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ महिला मंगल दल की अध्यक्ष विनीता रावत और सक्रिय महिला समूह की कार्य करती अनसूया कुंवर शामिल रही