Home धर्म संस्कृति केदारनाथ यात्रा को लेकर रूद्रप्रयाग पुलिस और प्रशासन ने की व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द

केदारनाथ यात्रा को लेकर रूद्रप्रयाग पुलिस और प्रशासन ने की व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द

27
0

 

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन कमर कसे हुए है। यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर सेक्टर अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है, जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से 450 पुलिस कर्मियों को यात्रा पड़ावों पर तैनात किया गया है। इससे तीर्थ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद की जायेगी।
बता दें कि हाईकोर्ट की ओर से चारधाम यात्रा पर रोक हटाये जाने के बाद से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम भी पहुंच रहे हैं। हालांकि कोरोना गाइड लाइन के तहत 800 तीर्थ यात्री ही एक दिन में बाबा केदार के दर्शन कर सकतें हैं, लेकिन देश के कई राज्यों से आ रहे श्रद्धालु रुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न जगहों पर रूककर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। श्रद्धालुआंें के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने भी कमर कसी हुई है।
केदारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, स्वास्थ्य, आपदा, सड़क, विद्युत, पेयजल, संचार, सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के सफल संचालन में सभी की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए यात्रा मार्गों के अंतर्गत पुलिस चौकियों में तैनात किए गए कार्मिकों की संख्या, धाम में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं का आवश्यक रूप से पंजीकरण करने, आरटीपीसीआर रिपोर्ट व कोविड-19 के अंतर्गत जारी गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को यात्रा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रा के दौरान मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का आवश्यक रूप से पंजीकरण करने, स्वास्थ्य परीक्षण व बीमा आदि को लेकर शिविर आयोजित करने तथा विद्युत, पेयजल, सफाई व मोटर मार्गों को लेकर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के अनुसार यात्रा करने संबंधी नियमों को लेकर महत्त्वपूर्ण पड़ावों में पोस्टर व बैनर के माध्यम से जागरुक करने को कहा। जिलाधिकारी गोयल ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों व कोविड-19 के अनुपालन के अनुसार ही केदार धाम यात्रा का संचालन किया जा रहा है। बताया कि यात्रा के मुख्य पड़ावों के लिए सेक्टर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है, ताकि श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार का सहयोग मिल सके।


वहीं केदारनाथ यात्रा के दौरान यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जनपद के यात्रा मार्गों पर दो सीओ समेत लगभग साढे चार सौ पुलिस कार्मिक की तैनाती की है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जनपद में व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द की गई हैं। जनपद चारधाम यात्रा मार्ग से जुड़ा है। इसलिए विभिन्न यात्रा मार्ग के लिए दो पुलिस उपाधीक्षक, तीन निरीक्षक, एक निरीक्षक यातायात के साथ ही 18 उप निरीक्षक, पांच महिला उपनिरीक्षक, छः उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी, 107 कांस्टेबल, 40 महिला कांस्टेबल, 65 होमगार्ड, 115 पीआरडी जवान, 2 प्लाट्रून पीएसी, 4 सब टीम एसडीआरएफ, 12 यातायात पुलिस कार्मिक, 4 फायरमैन, 2 उपनिरीक्षक अभिसूचना, 2 आरक्षी अभिसूचना, 1 संचार कार्मिक नियुक्त किए गए हैं। शासन से निर्गत निर्देशों के अनुपालन में जनपद पुलिस के स्तर से बैरियरों व चौक पोस्टों पर आवश्यक पुलिस बल की नियुक्ति की गई है।