Home सोशल धड़ल्ले से उड़ रही है एनजीटी के नियमो की धज्जियां

धड़ल्ले से उड़ रही है एनजीटी के नियमो की धज्जियां

20
0

जीएच

चार धाम परियोजना के अंतर्गत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली के पास चढ़ा नामक स्थान पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रहे निर्माण भाई संस्था धड़ल्ले से एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है उत्तराखंड के विभिन्न जगहों पर इन दिनों चार धाम परियोजना के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण के कार्य जारी है लेकिन
धड़ल्ले से उड़ाई जा रही है एन जी टी के नियमों की धज्जियां

सड़क निर्माण या किसी भी परियोजना के निर्माण करते समय मलवा नदियों न डाला जाय । एन जी टी के मानक और नियम तो यही हैं । पर पवित्र अलकनन्दा नदी में सरे आम सड़क निर्माण के मलवे को घड़ल्ले से जा रहा है कोई रोकने वाला नहीं है ।
चार धाम आल वेदर सड़क निर्माण के तहत बदरीनाथ हाईवे पर चमोली कस्बे के निकट चाढ़ा नामक स्थान पर सड़क चौड़ी करण का कार्य तेजी से चल रहा है । पर भारी भरकम मशीनें लाखो टन मलवा नदी में डाल रहीं हैं । इसे देखने वाला कोई नहीं है ।
नियमानुसार मलवे के निष्पादन के लिये अलग से डम्पिंग जोन बनाना है । पर यहां पर कहां डम्पिंग जोन है ! कोई जबाब देने वाला ही नहीं है और न सवाल करने वाला