Home आलोचना नन्दप्रयाग घाट सकड चैडीकरण मांग को लेकर क्रमिक अनशन शुरू

नन्दप्रयाग घाट सकड चैडीकरण मांग को लेकर क्रमिक अनशन शुरू

12
0

विकास नगर घाट: नंदप्रयाग .घाटमोटर मार्ग को डेढ़ लेंन चौड़ा करने और डामरीकरण की मांग को लेकर घाट बाजार में प्रदर्शन करने के बाद व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती वह आंदोलन जारी रखेंगे।वंही धरनास्थल पर आंदोलकारियों को मनाने पहुंचे लोनिवि के अधिशासी अभियंता को भी आंदोलकारियों ने बैरंग वापस भेज दिया। बता दे कि घाट.नंदप्रयाग मोटर मार्ग स्थानीय क्षेत्र के लोगों के लिए जिला मुख्यालय आने का मार्ग है।यह मार्ग कर्णप्रयाग और थराली विधानसभा के अंतर्गत आने के साथ साथ दौनो विधानसभाओं के 70 से अधिक गांवों को भी जोड़ता है। लेकिन मार्ग काफी संकरा होने से इस पर हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो साल पहले इस मार्ग को डेढ लेन बनाने और डामरीकरण करने की घोषणा की थी। मगर सड़क पर आज तक भी काम शुरू नहीं हो पाया।स्थानीय लोगो का कहना है कि मोटरमार्ग चौडीकरण को लेकर कई बार अधिकारियों और नेताओं के चक्कर लगा चुके हैं। अब व्यापार मंडल व टैक्सी यूनियन नंदप्रयाग.घाट ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। आंदोलन में व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन के साथ स्थानीय युवा कमर कस चुके हैं। .मनोज कठैत.अध्य्क्ष टैक्सी यूनियन घाट। .चरण सिंह नेगी.अध्य्क्ष व्यापार मंडल घाट।