Home उत्तराखंड सक्रान्ति के पर्व पर ज्यातिरीश्वर महादेव की पूजा अर्चना की गई

सक्रान्ति के पर्व पर ज्यातिरीश्वर महादेव की पूजा अर्चना की गई

33
0

जोशीमठः संक्रान्ति से मास परिवर्तन के नियम को मानने के अनुसार माघ मास की संक्रान्ति पर्व पर परम्परागत नियम के अनुसार भगवान ज्योतिरीश्वर महादेव की पूजा सम्पन्न करके – हरियाली श्रृंगार और घृत लेपन करके माघ मास पर्यन्त के लिए मन्दिर परिसर के कपाट को बन्द कर दिया गया पुनः फाल्गुन की संक्रान्ति तिथि मे मन्दिर खोला जाएगा ।

लौकिक मान्यता के अनुसार संक्रांति के दिन माता पार्वती अपने पिता के घर चली जाती हैं और भोलेनाथ पाताललोक में जाकर महाराज बलि को अमर कथा सुनाते हैं । उत्तराखंड मे भी परम्परा अनुसार विवाहित महिलाये संक्रान्ति के दिन अपने-अपने मायके चली जाती हैं ।

परम्परागत रूप से मन्दिर की पूजा कर रहे उनियाल परिवार के पुरोहितों ने सभी विधि सम्पन्न किए ।