Home उत्तराखंड संस्कृति और आस्था से जुडे कार्यक्रम गांव की ओर लोटने के लिए...

संस्कृति और आस्था से जुडे कार्यक्रम गांव की ओर लोटने के लिए करते हैं प्रेरित

22
0

जोशीमठः गांव क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए जोशीमठ विकास खण्ड के मेरग गांव में ग्रामीणों द्वारा पांडव नृत्य का आयोजन किया, 10दिनों तक चलने वाले इस आयेाजन में गांव की ध्याणियां और दूर दूर से लोग पहुंच रहे है।


देव भूमि उत्तराखण्ड में पाण्डवों जुडी कई साक्ष्य मिल जाते हैं केदारखण्ड स्कन्द पुराण में पाण्डवों के उत्तराखण्ड में भगवान शिव के दर्शनों की व्याख्या हो या फिर पाण्डवों के स्वर्ग पहुचने वाले मार्ग स्वार्गारोहणी की, इन सब वर्णन के तहत ही देवभूमि के पहाडी क्षेत्रों में जब भी गांवों में किसी भी तरह की दुख दरिद्रा और समस्यायें होती है तो इसके निदान के लिए ग्रामीणों द्वारा अपने अराध्य देवताओं की स्तिुति की जाती है,

इन दिनों जोशीमठ के मेरग गांव में भी पाण्डव नृत्य का आयेाजन चल रहा है जिसमें दूर दूर से भक्त गण यहां पर पहुंच रहे हैं, स्थानीय लेागों का कहना है कि आस्था और संस्कृति का समागम देखने को मिलता है वहीं जहंा लोग आज अपनी सुख सुविधाओं के लिए शहरी क्षेत्रों की आकर्षित हो रहे हैं वक्त वक्त पर गांवों में संस्कृति और आस्था से जुडे इस तरह के कार्यक्रम लोगों को गांव की ओर लौटने के लिए प्रेरित करते हैं।