Home उत्तराखंड मूल निवास, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले गैरसैंण में...

मूल निवास, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले गैरसैंण में निकाला गया मसाल जुलूस

10
0

गैरसैंण-/ मूल निवास, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले संघर्ष समिति के सदस्यो सहित गैरसैण व्यापार संघ ने आज मशाल जुलुस निकाला। इस दौरान स्थानीय नागरिकों सहित विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता व मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। रामलीला मैदान गैरसैंण से डाकबंगला रोड होते हुए मुख्य बाजार तक मसाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान मूल निवास लागू करो, बोल पहाड़ी हल्ला बोल के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।

बता दें कि 1 सितम्बर को गैरसैण में स्वाभिमान महारैली का आयोजन होना है।जिसको लेकर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आंदोलनकारी गैरसैण पहुँच रहे हैं। मूल निवास और भू कानून समन्वय संघर्ष समिति को कई राजनैतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया है। कल सुबह 10 बजे सभी राजनैतिक दल व मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के लोग मूल निवास, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले एक बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं।

संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरे उत्तराखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग पहुंच रहे हैं उन्होंने कहा कि जब तक मूल निवास व भू कानून लागू नही हो जाता हमारा ये संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह से गैर राजनीतिक है। उन्होंने सभी से इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की है।

इस दौरान मोहित डिमरी, मोहन भंडारी,प्रमोद काला,जसवंत बिष्ट, दीपक भाकुनी, हेमलता, अजेंद्र बिष्ट, नमन चंदोला, वीरेंद्र रावत, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, दिनेश नेगी, दान सिंह नेगी, कुंवर सिंह बिष्ट, मोहन राम टम्टा, संजय कुमार, रणजीत साह आदि मौजूद रहे।