Home उत्तराखंड उर्गम इण्टर कॉलेज बना अटल उत्कृष्ट कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने किया उदघाटन

उर्गम इण्टर कॉलेज बना अटल उत्कृष्ट कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने किया उदघाटन

31
0

जोशीमठः शिक्षा मंत्री अरिविंद पाण्डे द्वारा चमोली जिले के 15 अटल उत्कृष्ठ विद्यालयों का वचुर्वल माध्यम से शुभारम्भ किया गया। जिले के दूरस्थ क्षेत्र उर्गम में इण्टर कालेज इस श्रेणी में चयन हुआ है, विद्यालय को उत्कृष्ठ विद्यायल के रूप में शुभारम्भ कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए इससे दूरस्थ क्षेत्रों की शिक्षा के स्तर में बदलाव आने के उमीद रखी वहीं उन्होने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में संसाधनों की भारी कमी रहती है ओर इस तरह से अगर सरकार द्वारा शिक्षा के बेहतर आयाम तैयार करने के लिए जो पहल की जा रही है वह काबिले तारिफ है लेकिन सरकार की मंशा के अनुसार कार्य होना चाहिए तभी जाकर इस तरह के कार्यक्रम सफल माने जायेगें। कालेज प्राचार्य दीपक रतूडी द्वारा भी क्षेत्रीय जनता के उनके बच्चों के भविष्य में किस तहर से लाभ मिलेगा इस पर अपनी बात रखी । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जाशीमठ हरीश परमार जगदीश सती, मिंकल देवी, अनूप नेगी, राकेश भण्डारी आदि मौजूद रहे