Home उत्तराखंड 34 दिनों बाद भी देवाल थराली सड़क बड़े वाहनों के लिये नही...

34 दिनों बाद भी देवाल थराली सड़क बड़े वाहनों के लिये नही हो पाई सुचारू

21
0

पिछले दिनों हुई बारिश के चलते ग्रामीण छेत्रो को जोड़ने वाली दर्जनों सड़के अवरुद्ध हो गयी थी, थराली-देवाल सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही 34 दिनों बाद भी सुचारु नहीं हो सकी है। वहीं देवाल ब्लॉक को यातायात से जोड़ने वाली ग्वालदम-नन्दकेशरी-देवाल सड़क भी 4 दिनों से बाधित पड़ी हुई है। जिससे क्षेत्र के 45 गांवों के ग्रामीणों को सप्लाई होने वाले खाद्यान्न के ट्रक ग्वालदम में सड़क सुचारु होने का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि देवाल ब्लॉक को यातयात सुविधा से जोड़ने वाली थराली-देवाल सड़क बीती 17 जून को आपदा के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद यहां लोनिवि की ओर से सड़क मलबा हटाकर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरु करवाई गई। लेकिन वर्तमान तक यहां बड़े वाहनों की आवाजाही शुरु नहीं हो सकी है। जिससे क्षेत्र को सप्लाई होने वाले आवश्यक वस्तुओं के साथ ही खाद्यान्न की सप्लाई वैकल्पिक सड़क ग्वालदम-नंदकेसरी-देवाल से करवाई जा रही थी। लेकिन 4 दिन पूर्व किलोमीटर 3 में पहाड़ी से मलबा आने के चलते बाधित पड़ा हुआ है। जिसके चलते देवाल ब्लॉक के 45 गांवों को सप्लाई होने वाले खाद्यान्न ट्रक ग्वालदम में सड़क के सुचारु होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यदि शीघ्र सड़क सुचारु नहीं होती तो आने वाले दिनों में ब्लॉक के गांवों में ग्रामीणों को खाद्यान्न संकट का सामना करना पड़ सकता है। इधर लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार बिष्ट का कहना है कि ग्वालदम-नंदकेसरी-देवाल सड़क को सुचारु करने के प्रयास किये जा रहे हैं। यहां भूस्खलन जोन के दोनों ओर से मशीनें तैनाती की गई हैं। लेकिन पहाड़ी से छिटक रहे बोल्डर और पत्थरों के चलते सड़क सुधारीकरण में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा जल्द ही सड़क को सुचारु कर लिया जाएगा।